Monday, March 8, 2010

खान मुद्दा: सियासत या पब्लिसिटी

नफरत की सियासत का दौर अभी जारी है। भाषा विवाद से शुरू हुआ सैलाब अब अपनी चपेट में आम लोगों के साथ सेलिब्रेटी को समेट रहा है। अब इसके निशाने पर है बादशाह खान यानि शाहरूख खान। जी हां बॉलिवुड के बादशाह के सितारे आजकल गर्दिश में है। एक बयान के बवाल पर खान पर इस कदर गाज गिरी है, कि वे सियासत के दो फांको के बीच फंस कर रह गये है। दरअसल शाहरूख ने आई.पी. एल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने की बात क्या कह डाली कि शिवसेना और एम.एन.एस जैसे संगठनों ने उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी। मराठी-गैर मराठी का मुद्दा तो था ही, शाहरूख के बयान से इन्हें अपनी सियासत को चमकानें का एक और मौका मिल गया।शाहरूख तो इस वक्त अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये विदेश में है, लेकिन यहां देश में शिवसेना और एम.एन.एस उनका पुतला फूंक रही है। उनकी आने वाली फिल्म 'माई नेम इज़ खान' के पोस्टर फाड़े जा रहे है। उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर माफी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहना होगा, दूसरी और शाहरूख झुकने को तैयार नहीं। बॉलिवुड का ये मामला बंटा हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने तो समर्थन में बयान दिया है, कुछ लोग खौफजदा नजर आ रहे है। शाहरूख के लिये राहत की बात है कि राहुल गांधी और प्रियंका उनके समर्थन में खड़े है।अब बात करतें है सिक्कें के दूसरे पहलू की, सुनने में अजीब लगे लेकिन फिल्म और विवाद चोली दामन का साथ रहा है। इसलिये यह भी ध्यान देने की जरूरत है। 'माई नेम इज़ खान' से शाहरूख, करण जौहर और इसके प्रमोटर को काफी उम्मीद हैं। इस विवाद से 12 फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म को अच्छी खासी पब्लिसिटी मिल रही है। खासकर मुसलमान वर्ग के लिये ये फिल्म भावनात्मक दृष्टि से भी अत्याधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है।बॉलिवुड में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिये सभी लोग नये नये तरीके इज़ाद करते है। जहां महानायक अमिताभ बच्चन खबरीया चैनल के न्यूजरूम में जाकर अपनी फिल्म की पब्लिसिटी करते है, वहीं आमिर खान जैसे मंझे कलाकार को भी अपनी फिल्म चलाने के लिये शहरों में भेष बदल कर घूमना पड़ता है। अब बारी है शाहरूख की 'माई नेम इज़ खान' का विषय भी यही है कि सिर्फ मुसलमान होने पर किसी को आतंकवादी ना समझा जाये। इस विवाद के पीछे की सच्चाई सिर्फ सियासत है या कुछ और... ये तो वक्त ही बतायेगा लेकिन इस बात से भी कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि इस विवाद से शाहरूख की फिल्म को काफी पब्लिसिटी मिल रही है, या फिर ये भी हो सकता है कि ये भी फिल्म प्रमोशन का नया तरीका हो...

No comments:

Post a Comment